
- 257 Mini Market, Paramanand Colony, Mukherjee Nagar, Delhi - 110009
- +91-9643010256
- mgiedu1@gmail.com
पिछली परीक्षाओं में पूछे गए अधिकांश प्रश्न अन्य दूसरी परीक्षाओं में भी पूछे लिए जातें हैं. इसलिए यहाँ आपको पिछली परीक्षाओं में पूछे गए कुछ सामान्य विज्ञान के चुम्बकत्व (Magnetism) पर आधारित प्रश्न दिए जा रहे है जिसका अध्ययन करना आपके लिए आवश्यक है.
1. लोहा का क्यूरी ताप होता है
A. 450°C
B. 780°C
C. 575°C
D. 635°C
2. ट्रान्सफॉर्मर का सिद्धान्त आधारित है
A. अन्योन्य प्रेरण के सिद्धान्त पर
B. चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त पर
C. विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त पर
D. स्वप्रेरण के सिद्धान्त पर
3. ध्रुवों पर नमन कोण का मान कितना होता है
A. 90°
B. 60°
C. 45°
D. 0°
4. चुम्बकीय कम्पास की सूई किस ओर इंगित करती है
A. चुम्बकीय दक्षिण
B. चुम्बकीय उत्तर
C. चुम्बकीय उत्तर व चुम्बकीय दक्षिण
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
5. चुम्बकीय सूई किस तरफ संकेत करती है
A. उत्तर
B. दक्षिण
C. पूर्व
D. पश्चिम
6. विद्युत् चुम्बक बनाने के लिये सामान्यतक्र किस धातु का प्रयोग किया जाता है
A. निकिल
B. ताँबा
C. लोहा
D. कोबाल्ट
7. एक लम्बी धारावाही कुण्डली कहलाती है
A. परिनालिका
B. टोराइड
C. डोमेन
D. इनमें से कोई नहीं
8. पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र लगभग कितना है
A. 1 गॉस
B. 2 गॉस
C. 1 टेसला
D. 104 टेसला
9. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है
A. हर्ट्ज
B. गौस
C. वेबर
D. टेसला
10. निम्न में से कौन विद्युत् अचुम्बकीय है
A. कोबाल्ट
B. निकिल
C. ताँबा
D. क्रोमियम
Answer:
1. B) 780°C
2. C) विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त पर
3. A) 90°
4. C) चुम्बकीय उत्तर व चुम्बकीय दक्षिण
5. A) उत्तर
6. C) लोहा
7. A) परिनालिका
8. A) 1 गॉस
9. C) वेबर
10. C) ताँबा
General Science Test No-1: Click Here
अगर आपको ये पोस्ट अच्छे लगें है तो आप इसे अपने Whatsapp और Facebook Group में अपने मित्रो को जरुर साझा करें . अगर कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते है.
हमारे फेसबुक पेज से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://www.facebook.com/mgiedu/
We will also update Multi Choice Objective Questions and Answers on General Science in Englidh